महाराष्ट्र: उपमुख्यमंत्री की कार को बम से उड़ाने की धमकी मामले में पुलिस की कार्रवाई

एक अधिकारी के मुताबिक, शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल गुरुवार को महानगर के गोरेगांव और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशनों पर मिले थे। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई पुलिस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ईमेल के सिलसिले में महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों की पहचान जिले के देउलगांव राजा के देउलगांव माही इलाके के निवासी मंगेश वायल (35) और अभय शिंगने (22) के रूप में हुई है।

मामले में एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘पहले भी धमकियां मिली हैं। डांस बार बंद कराने पर कई बार धमकियां मिली थीं। मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं, प्रयास किए गए, लेकिन मैं डरा नहीं। नक्सलियों ने मुझे धमकाया था, लेकिन मैं उनकी धमकियों में नहीं आया। मैंने गढ़चिरौली में पहला औद्योगिक प्रोजेक्ट शुरू करने का काम किया।’

महानगर के गोरेगांव और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशनों पर मिले थे मेल
एक अधिकारी के मुताबिक, शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल गुरुवार को महानगर के गोरेगांव और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशनों पर मिले थे। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। मुंबई के उपनगरीय इलाके में गोरेगांव पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(3) आपराधिक धमकी और 353(2) सार्वजनिक शरारत के लिए बयानबाजी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने भी जांच शुरू की
उन्होंने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने भी जांच शुरू की है और बुलढाणा को भेजे गए मेल के पीछे के लोगों का पता लगाने के लिए तकनीकी विश्लेषण का इस्तेमाल किया है। उन्होंने आगे बताया कि क्राइम ब्रांच की एक टीम ने बुलढाणा का दौरा किया और स्थानीय पुलिस की मदद से दो लोगों को पकड़ा। दोनों को मुंबई लाया जा रहा है।

MVA ‘षड्यंत्र’ मामले में भी बयान दर्ज
इस बीच एक अन्य मामले में भाजपा नेता प्रवीण दारेकेर का बयान दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ MVA ‘षड्यंत्र’ मामले की जांच में भाजपा नेता प्रवीण दारेकेर का बयान दर्ज किया। दारेकेर संयुक्त आयुक्त सत्यनारायण चौधरी के समक्ष पेश हुए, जो जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com