महागठबंधन ने बिहार में प्रशांत किशोर का लोहा माना अब दिल्ली में सियासी बाजार गर्म

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीति का गरमाना लाजिमी है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सक्रियता से बिहार की सियासत में कैसी खिचड़ी पक रही है इसका फिलहाल अनुमान लगा पाना तो मुश्किल है लेकिन महागठबंधन के नेताओं के बीच बातचीत का दौर शुरू हो गया है।

सूत्रों के मुताबिक, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने दिल्ली के पांच सितारा होटल में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शरद यादव और प्रशांत किशोर से मुलाकात की। इस दौरान रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी के नेता मुकेश सहनी की भी मौजूदगी रही।

इस मुलाकात ने सियासी बाजार गर्म कर दिया है। इससे पूर्व बुधवार को भी उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी ने चुनावी रणनीतिकार किशोर से मुलाकात की थी।

गुरुवार को तीनों के साथ मांझी के भी साथ आने से चर्चाएं तेज हो गईं। माना जा रहा है कि मांझी की कोशिश गैर एनडीए दलों को एक मंच पर लाने की है।

इस मुलाकात को गठबंधन के प्रमुख दल राजद पर विधानसभा चुनाव के तहत दबाव बनाने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बैठक को लेकर जह हम प्रवक्ता दानिश रिजवी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो लोग महागठबंधन में आना चाहते हैं, हम उनका स्वागत करने को तैयार हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com