महाकुंभ से लौटते समय दर्दनाक हादसा… श्रद्धालुओं से भरी बस ने डंपर में मारी टक्कर

महाकुंभ से लौटते समय दर्दनाक हादसा हुआ है। सोमवार सुबह साढ़े चार बजे आगरा-कानपुर हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस ने डंपर में टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि 25 यात्री घायल हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-कानपुर हाईवे पर सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार निजी बस आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। हादसे में दो महिला श्रद्धलुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे के करीब 25 मिनट बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां गंभीर दो श्रद्धलुओं को सैफई आयुर्विज्ञान विवि रेफर कर दिया गया। हादसे में मृतक और घायल सेक्टर 128 नोएडा के रहने वाले है।

सोमवार सुबह साढ़े चार बजे महाकुंभ से श्रद्धालुओं को स्नान कराकर निजी बस दिल्ली लौट रही थी। आगरा-कानपुर हाईवे स्थित नवीन मंडी के पास तेज रफ्तार बस आगे जा रहे डंपर में जा घुसी। इससे श्रद्धलुओं में चीख पुकार मच गई।

हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही गौतमबुद्ध नगर की मीरा (35) पत्नी मनोज और मीरा(55) नाम एवं पता अज्ञात की मौत हो गई। इसके अलावा बस में सवार 25 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को हादसे के करीब 25 मिनट बाद जिला अस्पताल लाया गया। इससे जिला अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। प्राथमिक उपचार के बाद सरमन (45) कुंजबिहारी सुल्तानपुर सेक्टर 128, कुसुम (49) पत्नी सुनील को सैफई रेफर कर दिया गया। वहीं, अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। हादसे की वजह बस चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com