चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने देश के उत्तर पश्चिमी भाग में स्थित एक मस्जिद को ढहाने की योजना का बचाव किया और कहा कि कोई भी धर्म कानून से बड़ा नहीं है। अखबार ने शनिवार को एक लेख में लिखा कि सभी धार्मिक गतिविधियां देश के कानून के तहत होनी चाहिए। सभी धर्मों के साथ समान बर्ताव किया जाएगा जबकि चीन के इस कदम का हुई मुस्लिम समुदाय विरोध कर रहा है। मस्जिद को बचाने के लिए समुदाय के हजारों लोग धरने पर बैठे हुए हैं।
हांगकांग के साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट अखबार के अनुसार, चीन के स्वायत्त क्षेत्र निंगसिआ हुई के वुजहांग शहर में वेईझोऊ जामा मस्जिद है। जब इसे तोड़ने के लिए बीते गुरुवार को अधिकारी पहुंचे तो हजारों की संख्या में हुई मुस्लिम जमा हो गए।
उनके विरोध प्रदर्शन के चलते मस्जिद को ढहाने की योजना को फिलहाल कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया लेकिन वे अभी तक वहां जमे हुए हैं। उन्होंने वहां से हटने से इन्कार कर दिया है। धरनास्थल पर शुक्रवार शाम बड़े चूल्हे और काफी खाद्य सामग्री पहुंचाई गई। इससे ऐसा लगता है कि वे लंबे समय तक धरने पर बैठने की तैयारी में हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal