मसूद अजहर को वैश्‍विक आंतकी बनाने की राह में चीन ने फिर लगाया अड़ंगा

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत द्वारा जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्‍विक आंतकवादी घोषित किए जाने की राह में चीन ने फिर अड़ंगा डाल दिया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यह कहते हुए भारत के दावों को नकार दिया है कि सुरक्षा परिषद के सदस्‍यों में बिना आम सहमति के ही भारत ऐसा करने की कोशिश कर रहा है।

चीन ने इस मुद्दे पर पाकिस्‍तान का साथ देते हुए यह भी कहा कि भारत को अपने पड़ोसी मुल्क से बात करनी चाहिए। जबकि मसूद अजहर भारत में कई आतंकी घटनाओं में संलिप्‍त रहा है। गौरतलब है कि वह कश्‍मीर के उड़ी कैंप पर 2016 में हुए हमले में भी वाछिंत है जिसमें 17 आर्मी के जवान शहीद हो गए थे।

बतादें कि संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो पावर वाला देश चीन लगातार भारत की कोशिशों में अड़ंगा लगा कर मसूद अजहर को बचा रहा है। मसूद अजहर द्वारा बनाए गए जैश-ए-मोहम्‍मद को पहले आतंकी संगठनों की सूची में डाला जा चुका है। चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि अगर सभी देश एक साथ राय बनाते हैं तो हम इस मुद्दे पर मदद करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि जिन दो देशों से सीधा जुड़ा मुद्दा है पहले उन्‍हें इस विमर्श पर एक साथ आना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com