मशहूर लेखक और फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने युवा नेता और गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी को खुली बहस की चुनौती दी है। बता दें कि हाल ही में कोरेगांव-भीमा में हुई घटना के पीछे जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद का हाथ बताते हुए, दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनपर आरोप है कि दोनों ने भीड़ को भड़काने वाले भाषण दिए। विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर जिग्नेश मेवाणी को टैग करते हुए एक पोस्टर ट्वीट किया, जिसमें बहस की जगह और समय बताया गया है। विवेक ने लिखा, ‘प्रिय जिग्नेश मेवाणी, मैं आपको चैलेंज करता हूं कि मेरे उन आरोंपो को काउंटर करें, जिसमें मैंने कहा है कि आप किराए के टट्टू हैं, जिसे हिंसा भड़काने के लिए फंडिग मिल रही है। अगर आप दृढ़ निश्चय वाले इंसान हैं तो भागेंगे नहीं! 9 जनवरी को शाम दोपहर 3 बजे से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आपका इंतजार करूंगा। कृपया 8 तारीख शाम 6 बजे तक जवाब दे दें।’
मशहूर लेखक और फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने जिग्नेश मेवाणी को दी बहस की चुनौती
इस ट्वीट में शेयर किए पोस्टर में जहां विवेक ने खुद को ‘बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम’ फिल्म का डायरेक्टर और ‘अर्बन नक्सल’ नामक किताब का लेखक बताया है। वहीं जिग्नेश मेवाणी को राहुल गांधी का नया पोस्टर बॉय और एक जाना माना ‘अर्बन नक्सल’ बताया है।