बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पसंदीदा अभिनेता आयुष्मान खुराना का जन्मदिन 14 सितंबर को आता है। आयुष्मान इस साल अपना 36वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। आयुष्मान बॉलीवुड के मल्टी टैलिंटिड अभिनेताओं में से एक हैं। अभिनय के अलावा आयुष्मान ने फैंस का दिल अपने डांस, गानों और लेखन से भी खींचा है। आयुष्मान हर तरह के किरदार में फिट बैठते हैं। लेकिन वो अपनी डेब्यू फिल्म को ही अभिशाप मानते हैं।
आयुष्मान खुराना साल 2004 में एमटीवी के शो रोडीज में नजर आए थे। इस शो को जीतने के बाद आयुष्मान ने एंकरिंग की दुनिया में कदम रखा। जिसके बाद साल 2012 में उन्होंने पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन उनकी ये फिल्म उनके लिए अभिशाप बन गई। आयुष्मान ने इस फिल्म के बाद कई फिल्में कीं लेकिन ये सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। पर उन्होंने हार नहीं मानी और वो लगातार अपनी सुपरहिट फिल्म के लिए तैयारी करते रहे।
एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने बताया था कि वो खुद अपनी पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ को अभिशाप मानते हैं। आयुष्मान ने बताया था, ‘ये मेरी पहली फिल्म का अभिशाप है कि मेरी बाकी फिल्मे फ्लॉप रहीं। विक्की डोनर एक बेंचमार्क फिल्म थी जिसने मेरे प्रति लोगों की उम्मीदें बढ़ा दी थीं।’ विक्की डोनर के बाद आयुष्मान ने नौटंकी साला, बेवकूफियां और हवाईजादा के रूप में फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक बनाई।
इसके बाद आयुष्मान अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ साल 2015 में फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में नजर आए। ये फिल्म लोगों के दिलों में घर कर गई। इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। इस फिल्म के लिए आयुष्मान ने बहुत मेहनत की थी। फिल्म की कहानी के मुताबिक आयुष्मान को भूमि पेडनेकर से हल्का दिखना था। जिसके लिए उन्होंने अपना वजन भी कम किया।
बात करें आयुष्मान खुराना के फिल्मी करियर की तो आयुष्मान ने ‘विक्की डोनर’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा था। इस फिल्म के साथ ही उनकी किस्मत चल पड़ी। इसके बाद वो लगातार ‘नौटंकी साला’, ‘बेवकूफियां’ और ‘हवाईजादा’ में नजर आए। लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ीं। साल 2015 में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘दम लगाकर हईशा’ रिलीज हुई। इस फिल्म के बाद आयुष्मान के करियर ने फिर से रफ्तार पकड़ी। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘बरेली की बर्फी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘ड्रीम गर्ल’ शामिल हैं।