मलेशिया के सम्राट अल-सुल्तान अब्दुल्ला रैयतुद्दीन ने देश के लिए नए प्रधानमंत्री के तौर पर मुहैयीद्दीन यासिन को नियुक्त करने का फैसला लिया है। देश के सम्राट ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संसद में उन्हें बहुमत मिल सकता है। मुहयीद्दीन 1 मार्च को पद की शपथ लेंगे।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मलेशिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री महातिर मुहम्मद ने सम्राट अल-सुल्तान अब्दुल्ला रैयतुद्दीन से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी कि देश के अगले प्रधानमंत्री का चुनाव संसद करेगी। त्तारूढ़ गठबंधन में मतभेद के कारण महातिर ने बीते सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।