ममता बनर्जी बोलीं- पंजाब में बीजेपी को किसी ने नहीं दिया वोट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा को अपना घर संभालने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि पंजाब विधानसभा चुनावों में एक भी व्यक्ति ने इस भगवा पार्टी को वोट नहीं दिया है। ममता ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों से जांच कराने की धमकी दे रहे हैं। वे महानगर के हरीशा पार्क इलाके में एक बूस्टर पंपिंग स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर बोल रही थीं।ममता बनर्जी बोलीं- पंजाब में बीजेपी को किसी ने नहीं दिया वोट

उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने बिखरते घर को संभालने पर ध्यान देना चाहिए। हाल में हुए पंजाब विधानसभा चुनावों में किसी ने भी उसे वोट नहीं दिया है। ममता ने कहा कि कांग्रेस की ओर से की गई गलतियों की वजह से ही भाजपा केंद्र में सत्ता में आई थी। लेकिन अब इसे नहीं दोहराया जाएगा। कांग्रेस ने अपनी गलतियों से खुद को कमजोर कर लिया है।

मोदी सरकार को देश की अर्थव्यवस्था नष्ट करने का जिम्मेदार ठहराया

भाजपा पर चुनावों में धन और बाहुबल के इस्तेमाल के अलावा उन्होंने इस पार्टी पर विभिन्न राज्यों में सरकारों को गिराने के खेल में शामिल होने और विपक्षी राजनीतिक दलों और नेताओं को धमकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। ममता ने कहा कि इस भगवा पार्टी को दूसरों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने की बजाय अपने काम से मतलब रखना चाहिए।
 उन्होंने मोदी सरकार को देश की अर्थव्यवस्था नष्ट करने का जिम्मेदार ठहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने (मोदी सरकार और नेताओं ने) देश की पूरी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी है। देश ने अब तक जो कुछ हासिल किया था वह सब नोटबंदी की वजह से खत्म हो गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com