नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में जीत की ओर अग्रसर पार्टी के शानदार प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गरीबों, महिलाओं के हक में नीतियों’ को दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि ‘दिल्ली की जीत शहीदों को समर्पित है।’
तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह बड़ी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों, महिलाओं के हित में शुरू की गई नीतियों की वजह है। यह प्रधानमंत्री मोदी की जीत है। यह हमारे लिए बहुत ही भावनात्मक दिन है। यह जीत सुकमा के शहीदों की है।”
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री देखा है, जो पद पर बैठकर लोगों को श्राप दे रहा है कि अगर उनकी पार्टी को वोट नहीं मिला तो यहां बिजली, पानी के दाम बढ़ जाएंगे।”
तिवारी ने केजरीवाल पर दिल्ली को ‘नकारात्मकता’ के दलदल में फंसाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री अपने बयानों से नकारात्मक गंद फैलाते हैं।”