मनीष सिसोदिया लंबे समय से पंजाब में सक्रिय रहे हैं और 2022 के विधानसभा चुनावों में आप की जीत में उनका अहम योगदान रहा है। दिल्ली के शिक्षा मॉडल को पंजाब में लागू करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पंजाब में कांग्रेस के सत्ता के समय भी सिसोदिया सरकार को अकसर घेरते रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाकर राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई है। इससे पंजाब में दिल्ली का दखल बढ़ गया है। अरविंद केजरीवाल के बाद सिसोदिया पार्टी में नंबर दो की भूमिका में हैं। पंजाब में आप को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
प्रभारी बनने के बाद सिसोदिया को अब पंजाब में सीधी एंट्री मिलेगी और विपक्ष के विरोध का डर नहीं रहेगा। दिल्ली में हार के बाद से पंजाब ही एकमात्र ऐसा राज्य रह गया है, जहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार है, इसलिए अब आप हाईकमान का पूरा फोकस पर पंजाब पर है।
लुधियाना पश्चिम का उपचुनाव आप अवश्य जीतेगी : सिसोदिया
लुधियाना पश्चिम का उपचुनाव आप के लिए महत्वपूर्ण है। सिसोदिया ने कहा कि लुधियाना पश्चिम का उपचुनाव आम आदमी पार्टी अवश्य जीतेगी।
पंजाब के लोगों ने 3 साल पहले जिस तरह अरविंद केजरीवाल को मौका दिया था, उसके बाद से ही पंजाब में बहुत काम हुए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बहुत अच्छे काम किए हैं। पंजाब में पार्टी के प्रभारी के रूप में सिसोदिया की कोशिश यही रहेगी कि पंजाब के लोग एक बदलता हुआ पंजाब देख सकें।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
