नई दिल्ली। आज यानी 1 नवंबर को देश के 6 राज्यों का स्थापना दिवस है। इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल शामिल है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने बधाई दी है। पीएम ने अपने ट्वीट में सभी राज्यों के नाम अलग-अलग लिखकर बधाई दी है।

हरियाणा के लोगों को दी बधाई-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय इतिहास में अहम स्थान रखने वाले हरियाणा के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। समृद्धि और प्रगति का प्रतीक यह प्रदेश उन्नति के नए-नए कीर्तिमान बनाता रहे।
छत्तीसगढ़ को दी बधाई, कहा- समृद्धि की राह पर आगे बढ़ता रहे-
इसके साथ ही पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को भी बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए शुभकामनाएं देते हुए लिखा,’ मेरी कामना है कि प्राचीन काल से विभिन्न संस्कृतियों का केंद्र रहा यह प्रदेश उन्नती और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ता रहे।
मध्य प्रदेश कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कर रहा प्रगित- पीएम मोदी-
इसके बाद मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर पीएम ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखते हुए कहा कि राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में शानदार प्रगति कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में जबरदस्त योगदान दे रहा है।
एम वेंकैया नायडू ने भी दी बधाई-
उधर, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों के लोगों को उनके स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal