मध्य प्रदेश : शिक्षक की जेब में धुआं देख चिल्लाए बच्चे, निकाल पाते उससे पहले ही फट गया फोन

जिले के जयसिंहनगर में एक शिक्षक के जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे शिक्षक बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद अन्य शिक्षकों ने घायल शिक्षक को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने उन्हें शहडोल रेफर किया है। अब निजी अस्पताल में शिक्षक स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। घटना उस समय हुई जब शिक्षक बच्चों की क्लास ले रहे थे।

आशीष गुप्ता जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले वह अपने निजी विद्यालय में क्लास रूम में मौजूद थे। बच्चों की क्लास ले रहे थे। तभी मोबाइल फोन उनकी जेब में था और नेट भी बंद था। तभी अचानक जेब में रखे मोबाइल से धुआं निकलना शुरू हुआ, जिसे देख बच्चों ने आवाज दी। वो तुरंत ही बच्चों से दूर भागे और जेब में रखा मोबाइल हाथों से निकलने लगे। इतने में मोबाइल फोन धमाके के साथ फट गया। हादसे में दोनों पैरों की जांग और हाथ का पंजा बुरी तरीके से झुलस गया।

घटना के तुरंत बाद आशीष के सहयोगी शिक्षकों ने उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल जयसिंहनगर लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आशीष को डॉक्टर ने शहडोल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही आशीष के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और शहडोल लेकर घायल शिक्षक को आए। वहीं, अब उनका उपचार एक निजी अस्पताल शहडोल में चल रहा है। आशीष के अनुसार उनके पैरों के दोनों जंग और हाथ की हथेली इस घटना में बुरी तरीके से जल चुकी है। आशीष ने बताया कि मोबाइल का नेट बंद था और वह क्लास रूम में क्लास ले रहे थे। तभी जेब में रखे मोबाइल से अचानक धुआं उठने लगा। इस मामले की शिकायत आशीष ने जयसिंहनगर पुलिस से एक पत्र लिखकर की है। पुलिस ने मामले पर एनसीआर के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जयसिंह नगर अजय कुमार बैगा ने कहा घटना घटी है। हम जांच कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com