मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बढ़ा दी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि, इस दिन आएंगे एडमिट कार्ड

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपीपीएससी ) ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर 16 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2023 थी। अभ्यर्थी 24 फरवरी, 2023 तक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 21 मई, 2023 को प्रस्तावित है। इसके जरिए 427 पदों पर भर्ती होगी। प्रवेश पत्र 5 मई 2023 को जारी होंगे।

राज्य सिविल सेवा भर्ती के लिए योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
गैरवर्दीधारी पदों के लिए 21 से 40 वर्ष। वर्दीधारी पदों के लिए 21 से 33 वर्ष।

चयन
सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

आवेदन एवं परीक्षा शुल्क – अनारक्षित के लिए 500 रुपए। आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपए। आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 50 रुपए अलग से शुल्क लगेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com