मध्यप्रदेश में महू के निकट एक गांव में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों के नमूने लेने गए स्वास्थ्य दल पर कथित रूप से शनिवार (20 जून) दोपहर को ग्रामीणों ने पथराव किया। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने बताया कि वह इंदौर जिले के महू तहसील के अंतर्गत जाफराबाद गांव में हुई इस घटना की जांच कर रही है।
मानपुर पुलिस थाना प्रभारी हितेन्द्र राठौड़ ने बताया, ”स्वास्थ्य टीम पर हमला करने के बारे में शिकायत मिली है और इसकी विस्तृत जांच जारी है।” वहीं, मानपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने वाली स्वास्थ्य दल की प्रभारी प्रभा ने बताया कि जाफराबाद गांव के अयोध्या वार्ड के एक निवासी की शुक्रवार (19 जून) को मौत हुई थी और शनिवार को आई उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।
प्रभा ने बताया कि इसके बाद स्वास्थ्य दल मृतक के परिवार के सदस्यों के नमूने लेने गांव पहुंचा। इसके अलावा, दल यह भी पता लगाना चाहता था कि किसके सपंर्क में आने से व्यक्ति संक्रमित हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान गांव का एक व्यक्ति उनके पास आया और दल को अपशब्द कहने लगा और अन्य लोगों के साथ मिलकर पथराव भी किया।
प्रभा ने बताया, ”हम सभी ने शिकायत में हस्ताक्षर किए हैं और अपने बयान पुलिस में दर्ज करवा दिए हैं। हम इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई चाहते हैं, क्योंकि यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो हमें फील्ड ड्यूटी करने में बहुत परेशानी होगी।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal