मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज यानी 25 मई, 2023 को दोपहर 12:30 बजे एमपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 दोनों के नतीजे एक साथ दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट के साथ-साथ मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से पास प्रतिशत, टॉपर सूची, असफल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या समेत अन्य की डिटेल्स भी शेयर की जाएगी। दसवीं की परीक्षा में मृदुल पाल ने टॉप किया है। वहीं, 12वीं नारायण शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया है। 10वीं में दूसरे स्थान पर प्राची, कीर्ति प्रभा और स्नेहा लोढी रहीं हैं।
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे नतीजे
छात्र-छात्राएं नतीजे जारी होने के बाद अपने परिणाम 2023 आधिकारिक वेबसाइटों – mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर देख सकेंगे।