प्रदेश के स्कूलों में पढ़ रहे लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी पहल की जा रही है।1 अक्टूबर से राज्यभर में आधार अपडेट का विशेष अभियान शुरू होगा, जिसका उद्देश्य है 5 और 15 वर्ष की आयु पार कर चुके विद्यार्थियों के बायोमेट्रिक डेटा को अपडेट करना।सरकारी आंकड़ों के अनुसार, करीब 26 लाख छात्र ऐसे हैं जिनका आधार अपडेट अभी तक लंबित है।
शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी
आधार समय पर अपडेट न होने के कारण इन छात्रों को कई शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी हो रही है। इस अभियान के जरिए विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, स्कूल में दाखिला, प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
आधार अब विद्यालय के द्वार की दूसरी चरण
आधार अब विद्यालय के द्वार नाम से चलाए जा रहे इस अभियान का यह दूसरा चरण है। पहले चरण की सफलता के बाद अब उन स्कूलों को प्राथमिकता दी जा रही है जहां सर्वाधिक बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट अभी बाकी हैं। इसके अलावा, ऐसे स्कूलों का भी चयन किया गया है जो अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए केंद्र बिंदु बन सकते हैं।
अपडेट स्थिति पर निगरानी रखने नई सुविधा विकसित
अभियान को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षा विभाग और UIDAI ने मिलकर यू-डाइस पोर्टल पर एक नई सुविधा भी विकसित की है, जिससे स्कूलों को अपने विद्यार्थियों की अपडेट स्थिति पर निगरानी रखने में आसानी होगी। राज्य स्तर पर सभी जिला और ब्लॉक अधिकारियों, स्कूल प्राचार्यों और तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है, ताकि वे अभियान के दौरान आने वाली चुनौतियों को बेहतर ढंग से संभाल सकें। स्कूलों से अपील की गई है कि वे छात्रों और अभिभावकों को समय रहते सूचित करें, ताकि सभी बच्चे समय पर अपना आधार अपडेट करवा सकें और शासकीय सुविधाओं से वंचित न रहें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal