मध्यप्रदेश के देवास जिले में पढ़ाई कर रही 13 साल की एक नाबालिग लड़की का कथित रूप से अपहरण कर गैंग रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता की नाबालिग सहेली ने आरोपियों की मदद की. पुलिस ने रेप करने और उनका सहयोग करने के मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं.
देवास जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्णा वेणी देसावती ने रविवार को बताया, ’13 साल की बच्ची का अपहरण कर गैंग रेप करने के मामले में आरोपियों की मदद करने वाली एक नाबालिग लड़की सहित कुल छह आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, तीन आरोपी अब भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.’
उन्होंने आगे कहा कि पीड़िता का अपहरण 15 जून को देवास रेलवे स्टेशन से उसकी नाबालिग सहेली की मदद से किया गया था. वहीं 16 जून को पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत थाना कोतवाली देवास में की थी.
मध्यप्रदेश के रतलाम की रहने वाली है पीड़ित लड़की
कृष्णा ने कहा कि पीड़ित लड़की मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की रहने वाली है और देवास में अपनी मौसी के घर पर रह कर पढ़ाई करती है. पीड़िता की आरोपी सहेली देवास रेलवे स्टेशन से उसे अपनी एक्टिवा में बिठाकर शहर के एक होटल में ले गई और होटल के रिशेप्सनिस्ट ने बिना पहचान पत्र के एक कमरा बुक कर दिया, जहां पर आरोपी रोहित खटीक (23), अजय खटीक (20) और विशाल गोस्वामी ने उसके साथ बारी—बारी से बलात्कार किया.
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को अपने दो अन्य साथियों अमन खटीक (18) और नितेश तिवारी (19) के हवाले कर दिया. इन दोनों ने भी पीड़िता के साथ रेप किया और भगाकर राजस्थान के जयपुर ले गये.
जयपुर से गिरफ्तार किए गए आरोपी
कृष्णा ने बताया कि जयपुर अपराध शाखा पुलिस की मदद से इन दोनों आरोपियों और पीड़ित लड़की को बरामद कर लिया गया. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 368 और पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच जारी है.
कृष्णा ने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अमन, नितेश, लोकेश लाल (35) और तीन नाबालिग हैं, जिनमें पीड़िता की नाबालिग सहेली और दो होटल के कर्मचारी हैं. वहीं, रोहित, अजय और विशाल फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.
पुलिस अधीक्षक देवास की तरफ से इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को 10,000 रूपये इनाम देने की घोषणा की है.