‘नवरात्री में घर पर झंडा लगाना बहुत ज्यादा शुभ होता है।’ बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि नवरात्रि में घर पर झंडा लगाने से बहुत लाभ होता है।

इस कोने में लगाएं इस रंग का झंडा:
घर की छत वहां रहने वाले लोगों की कुंडली का बारहवां भाव होती है और इस भाव में बुध और राहू व्यक्ति पर बहुत बुरा प्रभाव डालते हैं ऐसे में केतू और शुक्र बारहवें भाव में बहुत अच्छा प्रभाव डालते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए अगर कुंडली में इससे संबंधित दोष हो तो नवरात्रि में इस रंग का झंडा इस दिशा में लगाने से लाभ होता है।
अग्नि कोण यानि दक्षिण पूर्व कोने में पांच हाथ ऊंची डंडे में लाल ध्वजा लगा कर सोम, दिगंबर कुमार और रुरु भैरव का ध्यान करना चाहिए क्योंकि इससे साल भर वास्तु दुसही रहता है और सब कुछ अच्छा होता है।
खुलासा: पैसे से नही सेक्स देगा बेहतर इंज्वाय…
क्यों लगाना चाहिए ध्वज:
वास्तु के अनुसार ध्वज को शुभता का प्रतीक माना गया है और इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर को बुरी नज़र नहीं लग पाती है।
घर के उत्तर-पश्चिम कोने में लगाई ध्वजा सबसे लाभकारी होती है और उसे ही वास्तु के दृष्टिकोण से शुभ माना गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal