उत्तर भारत में मकर संक्रांति और लोहड़ी को साल का सबसे पहला त्योहार माना जाता है। जाहिर सी बात है, अब त्योहार है तो सभी महिलाएं इसमें बेस्ट तो दिखना चाहेंगी और इसके लिए अगर आप भी अपनी ड्रेस को लेकर हो रही हैं कन्फ्यूज तो हम आपकी टेंशन थोड़ी कम कर देते हैं। आगे की स्लाइड्स में हम आपको कुछ लेटेस्ट फैशन टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप फॉलो कर लोहड़ी सेलिब्रेशन में चार चांद लगा सकती हैं ।
प्लाजो विद स्ट्रेट फिट कुर्ता
आप प्लाजो के साथ स्ट्रेट फिट कुर्ता पहनकर इस त्योहार का आनंद ले सकती हैं। ध्यान रखें अगर आप प्लाजो और स्ट्रेट फिट कुर्ता का चुनाव कर रही हैं तो ब्राइट कलर का चुनाव करें।
जैकेट स्टाइल सूट
इन दिनों जैकेट स्टाइल सूट सबकी पसंद है। आप चटक व चमकीले रंग की जैकेट कैरी कर सकती हैं, जिसमें आपकी खूबसूरती और निखर जाएगी।
जीन्स के साथ साड़ी
जीन्स के साथ साड़ी फ्यूजन स्टाइल और सहजता का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। अगर आप इस ड्रेस का चयन करती हैं तो यह आपको एकदम नया लुक देगा।
कुर्ता विद स्कर्ट
अगर आप प्लाजो या स्ट्रेट पैंट नहीं पसंद करती हैं तो आप स्कर्ट का चुनाव भी कर सकती हैं। इसके साथ में आप खूबसूरत एक्सेसरीज को भी कैरी करें। यह आपको स्टाइलिश लुक देगा।