मंदिर के बाहर ‘गोवंश के जानवर’ का सिर मिला, लोगों में आक्रोश…

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मंदिर के बाहर शुक्रवार शाम को कथित तौर पर ‘गोवंश के एक जानवर’ का सिर पाए जाने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया हालांकि पुलिस और क्षेत्रीय विधायक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त मनीषा सिंह द्वारा जारी एक वीडियो बयान के मुताबिक
मिली जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस उपायुक्त मनीषा सिंह द्वारा जारी एक वीडियो बयान के मुताबिक, मदेयगंज थानाक्षेत्र के हनुमंत नगर इलाके में गोवंश के एक जानवर का अवशेष पाए जाने की सूचना प्राप्त होने के बाद मौके पर सभी अधिकारी पहुंचे और अवशेष को हटाकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सक से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था के लिए पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया है। इससे पहले पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी बयान के अनुसार, शुक्रवार शाम मदेयगंज थानाक्षेत्र में एक मंदिर के बाहर ‘गोवंश के एक जानवर का सिर’ पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई।

थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को किया नियंत्रित
बयान के मुताबिक, थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अवशेष को विधिसम्मत तरीके से तत्काल वहां से हटा दिया। बयान में बताया गया कि मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है। लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से विधायक डॉ. नीरज बोरा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि आज (शुक्रवार) शाम लखनऊ के हनुमंत नगर शांति वाटिका के पास खदरा में असामाजिक तत्वों द्वारा गाय का सर काटकर फेंके जाने की घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुहंचा। डॉ. बोरा ने बताया पुलिस गहराई से मामले की छानबीन कर रही है।

दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटना सद्भाव को क्षति पहुंचाने का बड़ा षड्यंत्र है इसलिए दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जताई। पुलिस लोगों को समझाकर शांत करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस के मुताबिक, वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें के साथ-साथ किसी भी प्रकार की भ्रामक या उकसाने वाली सूचना सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रसारित न करने की अपील की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com