मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से राम जी के भक्त हनुमान जी का विशेष आर्शीवाद प्राप्त होता है: धर्म

मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन कहलाता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है. इसलिए हनुमान जी को संकट मोचक भी कहा गया है. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी का विशेष आर्शीवाद प्राप्त होता है.

हनुमान चालीसा का पाठ बहुत जल्दी परिणाम देता है. इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ विधि विधान से ही करना चाहिए. विधि पूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ न करने से पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होता है.

मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का सही तरीका जानना बहुत जरुरी है. मंगलवार के दिन सुबह उठकर हनुमान चालीसा का पाठ हनुमान जी के चित्र या प्रतिमा के सामने करना ही करना चाहिए.

मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा एक से तीन बार करना शुभ माना जाता है. पाठ करने से पहले सामने जल भर कर रखें और चालीसा पूरा होने पर उस जल को प्रसाद की तरह ग्रहण करना चाहिए.

इन बातों का ध्यान रखें
हनुमान चालीसा का पाठ बोल बोलकर ही करना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है और तनाव से मुक्ति मिलती है. हनुमान चालीसा का पाठ व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. हनुमान जी की पूजा आरंभ करने से पूर्ण गणेश जी का ध्यान लगाना चाहिए और कुल देवी या कुलदेवता का भी स्मरण करना चाहिए.

स्वच्छता को अपनाएं
हनुमान जी स्वच्छता को विशेष पसंद करते हैं. मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. स्नान करने और स्वच्छ वस्त्र पहनकर ही हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इस दिन व्रत रखते हैं तो विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

हनुमान जी का प्रसाद
हनुमान चालीसा के बाद प्रसाद अवश्य चढ़ाएं. प्रसाद में गुड, चना और बेसन की मीठी बूंदी चढ़ाना चाहिए. इसमें तुलसी के पत्तों को भी शामिल करना चाहिए.

हनुमान जी का श्रृंगार
मंगलवार को हनुमान जी की पर चेमली का तेल और सिंदूर से श्रृंगार करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com