भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने पटना में जन वेदना निकाला मार्च

बिहार में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने पटना में रविवार को जन वेदना मार्च निकाला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस ने प्रदर्शनकारी कांग्रेस समर्थकों को रोकने की कोशिश की लेकिन जब वे नहीं माने तो वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और तारिक अनवर की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर जन वेदना मार्च निकाला. इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी. प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दल हड़ताली चौक पर पहुंचा. इसे रोकने के लिए पुलिस ने पहले से बैरिकेड लगा रखी थी. हालांकि प्रदर्शनकारी इसे तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. इसे रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

पुलिस की इस कार्रवाई में कुछ कार्यकर्ताओं को चोट लगने की भी खबर है. लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी इधर-उधर बिखर गए. हालांकि सरकार के खिलाफ उनकी नारेबाजी जारी रही. प्रदेश के सभी बड़े नेताओं ने इस कार्रवाई की आलोचना की है और आगे भी ऐसा आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com