मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां स्टेशन पर ओवरब्रिज से नीचे उतरने वाले रैंप का शेड गिर गया. हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं और बचावकार्य चल रहा है.
गुरुवार सुबह को हुई इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर हुई इस घटना के बाद स्टेशन पर अचानक भगदड़ का माहौल बन गया था.
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ दिन पहले ही भोपाल रेलवे स्टेशन की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थी. जिसमें रेलवे स्टेशन की खूबसूरती को दर्शाया गया था.
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, जो कि दर्दनाक हैं. पिछले साल मुंबई में सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज के गिर जाने से 6 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.
रेलवे की ओर से लगातार सुरक्षा, आधुनिक रेलवे स्टेशन के निर्माण का दावा किया जाता है, लेकिन लगातार इस प्रकार की घटनाएं झकझोरने वाली हैं.
https://twitter.com/socialbhopal/status/1227811347284447232?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1227811347284447232&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fbhopal-railway-station-over-bridge-ramp-collapsed-madhya-pradesh-1-1163508.html
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal