भोपाल: राजधानी में जुलाई 2025 में दौड़ेगी मेट्रो

राजधानी भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल संचालन जुलाई 2025 में शुरू होने की संभावना है। इसकी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने तैयारी शुरू कर दी है। भोपाल में सुभाष नगर से एम्स के बीच मेट्रो का संचालन होगा। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास आरओबी का काम पूरा हो गया है। अब बाकी का काम छह माह में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें रानी कमलापति से एम्स के बीच आने वाले तीन मेट्रो स्टेशन डीआरएम, अलकापुरी और एम्स का काम भी शामिल है। इन तीनों स्टेशन पर अभी 50 प्रतिशत से ज्यादा काम बाकी है। वहीं, सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच के पांच मेट्रो स्टेशन पर करीब करीब काम पूरा हो गया है। पहले इन पांच स्टेशनों के बीच ही मेट्रो संचालन की योजना थी, लेकिन छोटा सेक्शन होने की वजह से इसे टाल दिया गया। 

दो माह पहले आएंगे सुरक्षा आयुक्त 
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन तैयारी पूरी होने के एक या दो माह पहले सुरक्षा आयुक्त को निरीक्षण के लिए लिखेंगे। इंदौर में जनवरी 2025 में मेट्रो के संचालन की योजना है। ऐसे में यहां पर दिसंबर में सुरक्षा आयुक्त सेफ्टी का निरीक्षण करने आ सकते है। भोपाल में मई-जून में सेफ्टी निरीक्षण होने की संभावना है। 

कार्ड नहीं टोकन से मिलेगी इंट्री
मेट्रो की शुरुआत होने पर स्टेशन पर यात्रियों को टोकन से एंट्री मिलेगी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि फेयर कलेक्शन की तकनीक को आने वाले समय में अपग्रेड किया जाएगा। यह तकनीक मेट्रो में रायडरशिप के अनुसार तय होगी। मेट्रो के साथ ही बसों को भी जोड़ा जाएगा। जिससे एक ही माध्यम से यात्री दोनों जगह किराया का भुगतान कर सकेंगे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com