पटना: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर कल देर रात अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें सैकड़ों लोग घायल हो गए. बिहारशरीफ ITI की परीक्षा देने आए बड़ी संख्या में छात्र आए थे और सभी स्टेशन पर रूके हुए थे. इसी दौरान किसी ने भूकंप की अफवाह फैला दी और गहरी नींद में सोए छात्रों के बीच अफरातफरी मच गई. 
नींद में सोए छात्रों को कुछ समझ नहीं आया और सभी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिसमें सीढ़ियों से गिरकर और दबने से कई छात्र जख्मी भी हो गए.किसी का पैर टूट गया तो किसी को गंभीर चोट आई. कई छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए. कई छात्रों का मोबाइल भी गिर गया. भीड़ में जल्दी खुले इलाके में भागने की वजह से छात्रों को अधिक चोट लगी.
फिलहाल सभी छात्र खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं और वहां अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. ITI की परीक्षा की वजह से वहां भारी संख्या में छात्र पहुंचे हुए थे. कहा जा रहा है कि स्टेशन पर करीब दो हजार से अधिक लोग मौजूद थे. हालांकि राहत की बात ये है कि किसी तरह की बड़ी घटना नहीं हुई और और अधिकतर छात्रों को सिर्फ चोटें लगी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal