पंजाब: भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के नए मामले की तैयारी शुरू

रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वतकांड में सीबीआई ने उनके अधीन कार्यरत आईपीएस अफसरों से पूछताछ शुरू कर दी है।

सीबीआई चंडीगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रोपड़ रेंज के दो आईपीएस अधिकारियों से संपर्क कर भुल्लर के सर्विस रिकॉर्ड को लेकर सवाल-जवाब किये हैं। अधिकारिक सूत्रों ने यह पुष्ट किया है कि रोपड़ रेंज के दो एसएसपी से भुल्लर के सर्विस रिकॉर्ड के बारे में कुछ सवालों को लेकर पूछताछ हुई है। जल्द ही एक एसपी, दो डीएसपी स्तर के अधिकारियों से भी सीबीआई पूछताछ करेगी।

पंजाब सरकार के गृह विभाग द्वारा भुल्लर को निलंबित करने के बाद अब उनकी प्रॉपर्टी रिटर्न भी सामने आ गई है। भुल्लर ने पंजाब सकार के माध्यम से गृह मंत्रालय को अपनी सालाना प्रॉपर्टी रिटर्न में जो हलफनामा दिया है, उसमें यह बताया है कि वह 16 करोड़ रुपये के अचल संपत्ति के मालिक हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी सालाना आय करीब 27 लाख रुपये और परिवार की 11.50 लाख रुपये बताई है, जोकि कुल 38.50 लाख रुपये बताई गई है।

अब आय से अधिक संपत्ति मामले की तैयारी शुरू

सीबीआई ने निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के नए मामले की तैयारी शुरू कर दी है। भुल्लर और बिचौलिया कृष्णू शारदा फिलहाल बुड़ैल जेल में बंद हैं। भुल्लर ने केंद्र सरकार को 1 जनवरी 2025 तक की प्रॉपर्टी रिटर्न जमा करवाई थी, जिसमें उनके परिवार की आठ संपत्तियों का विवरण सामने आया है। रिटर्न के अनुसार भुल्लर की मासिक बेसिक सैलरी 2,16,600 रुपये है, जिस पर 58 प्रतिशत डीए जोड़ने के बाद कुल वेतन लगभग 3.20 लाख रुपये प्रति माह बनता है। आयकर कटौती के बाद उनकी वार्षिक आय लगभग 27 लाख रुपये बताई गई है, जबकि अन्य स्रोतों से 11.44 लाख रुपये की वार्षिक आय दिखाई गई है। इस तरह उनकी कुल घोषित आय करीब 38.44 लाख रुपये सालाना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com