भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का CAA पर हल्ला बोल अब पहुचे सुप्रीम कोर्ट

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने भी सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ याचिका दायर की है. बुधवार को चंद्रशेखर की ओर से सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की गई है. इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि ये कानून SC/ST एक्ट का उल्लंघन करता है.

भीम आर्मी चीफ लगातार इस कानून का विरोध कर रहे हैं और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इसी कानून पर दायर की गई 144 याचिकाओं पर सुनवाई हुई, हालांकि चंद्रशेखर की याचिका इनसे अलग है.

बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने बीते दिनों जामा मस्जिद पर CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, इसी के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. काफी लंबे समय तक वो तिहाड़ जेल में रहे, हालांकि दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी.

भीम आर्मी चीफ को पहले चार हफ्ते के लिए दिल्ली से बाहर रहने का आदेश दिया गया था. लेकिन मंगलवार को ही तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें सशर्त दिल्ली आने की इजाजत दी है. चंद्रशेखर को दिल्ली आने से पहले जिस स्थान पर जाना है उस थाने के DSP को जानकारी देनी होगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com