भीमराव अंबेडकर के नाम में 'राम' जाेड़ने काे लेकर मायावती ने कही यह बात

भीमराव अंबेडकर के नाम में ‘राम’ जाेड़ने काे लेकर मायावती ने कही यह बात

मायावती ने बाबा साहब के नाम में राम का नाम जाेड़ने पर बड़ा बयान दिया है। भाजपा द्वाराा भीमराव अंबेडकर के नाम में ‘राम’ जाेड़ने से सपा अाैर बसपा में भूचाल सा अा गया है। बसपा सुप्रीमाे से लेकर अखिलेश हर काेई इसे बीजेपी का दलित वाेट बैंक बढ़ाने काे लेकर स्टंट मान रहे हैं।भीमराव अंबेडकर के नाम में 'राम' जाेड़ने काे लेकर मायावती ने कही यह बात

भीमराव अंबेडकर के नाम में राम जाेड़ने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार दलितों व पिछड़ों के वोट की खातिर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बाबा साहब का नाम लेकर स्वार्थ की राजनीति कर रही है। डॉ. अंबेडकर के नाम पर नाटकबाजी भी करते रहते हैं।

जब गांधी जी को मोहनदास करमचन्द गांधी नहीं कहा जाता, नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी नहीं लिखा जाता फिर डॉ. अंबेडकर के नाम पर राजनीति क्यों हाे रही है। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार के लोग दलितों व पिछड़ों के वोट की खातिर आजकल बाबा साहब का नाम लेते रहते हैं।

जीवनभर अपने कठिन संघर्ष, त्याग व बलिदान से ही बाबा साहब सर्वसमाज के करोड़ों शोषितों व पिछड़ों के मसीहा हैं। डॉ. अंबेडकर के करोड़ों अनुयाइयों पर देशभर में जुल्म-ज्यादती कर उनके संवैधानिक अधिकारों को या तो छीना जा रहा है या फिर उन्हें एक-एक कर निष्प्रभावी बनाया जा रहा है।

मायावती ने कहा कि जनता उन्हे प्यार से बाबा साहब कहती है। जैसे मुझे प्यार से बहन जी कहते हैं। भाजपा एंड कंपनी के लोगों को इससे तकलीफ होती है। यह सब उनकी जातिवादी मानसिकता नहीं तो और क्या है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com