राजस्थान के बूंदी जिले में भारी बारिश के चलते एक घर की दीवार ढहने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है। पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि मलबे में घर के दो और लोगों के फंसे होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि घटना नवघाट क्षेत्र में मंगलवार व बुधवार की दरम्यानी रात की है। 
पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि घर की एक पुरानी दीवार ढह गई। इस घर में दो भाई महेंद्र केवट और महावीर केवट अपने परिवार संग रहते थे। उनके अनुसार, दीवार गिरने से घर की छत भी ढह गई, जिससे परिवार के सभी सात सदस्य मलबे के नीचे दब गए। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुंची और दो लोगों को मलबे से निकाला । उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह तीन अन्य को मलबे में से निकाला गया।
मीणा ने बताया कि मलबे में फंसे परिवार के अन्य दो सदस्यों को निकालने के लिए अभियान जारी है। केशवरायपाटन के थानेदार लोकेंद्र पालीवाल ने कहा कि मलबे से निकाले गए सभी पांच सदस्यों – दो महिलाओं और तीन नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घर का निर्माण दशकों पहले अनियोजित तरीके से किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal