भारत में Tecno ब्रांड ने अपना Tecno Spark 5 pro स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

Tecno ब्रांड ने भारत में एंट्री लेवल मिड रेंज स्मार्टफोन Tecno Spark 5 pro को लॉन्च कर दिया है। फोन को सिंगल वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 10,499 रुपए है। Tecno Spark 5 Pro स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। ग्राहक इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं।

Tecno Spark 5 Pro स्पेसिफिकेशन

Tecno Spark 5 Pro स्मार्टफोन 6.6 इंच डॉट इन डिस्पले के साथ आएगा, जिसका रेजोल्यूशन 720/1600 पिक्सल होगा, जबकि ब्राइटनेस 480 nits और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.2 फीसदी होगा। फोन में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है, जो डिस्पले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर रहेगा। इस नॉच डिस्पले में 8MP AI सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो डुअल फ्लैश सपोर्ट के साथ आएगा। डिवाइस के राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है, जबकि सिम के लिए फोन के लेफ्ट साइड स्लॉट मिलेगा।

फोन के बॉटम में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है, जो चार्जिंग पोर्ट, माइक्रोफोन और ग्रिल स्पीकर के साथ आता है। अगर फोन के रियर की बात करें, तो Tecno Spark 5 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जो 16MP प्राइमरी लेंस, 2MP माइक्रोलेंस, 2MP डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा एक लेंस एआई कैमरा होगा। फोन में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Tecno Spark 5 Pro में MediaTek MT6762D प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने का काम 5000mAh की दमदार बैटरी करेगी, जिसे माइक्रो USB पोर्ट की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 480 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 31 घंटे कॉलिंग, 115 घंटे म्यूजिक और 17 घंटे वीडियो देखे जा सकेंगे। फोन के स्पेस को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com