भारत में NOKIA 9 PUREVIEW हो सकता है लॉन्च

अपने 5 रियर कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन Nokia 9 Pureview को HMD Global  भारत में लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही कंपनी ने एक और स्मार्टफोन का टीजर भी जारी किया है जिसे आज लॉन्च किया जा सकता है.

टीजर के अनुसार यह फोन वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच और फेस अनलॉक फीचर के साथ आएगा. इसके साथ ही फोन में डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है. कंपनी इस नए फोन को #GetAhead से प्रमोट कर रही है. भारत में नोकिया स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट की शुरुआत नई दिल्ली में दोपहर 3:30 बजे से होगी. कंपनी इटली में भी आज ही एक ग्लोबल इवेंट का आयोजन कर रही है. प्रीमियम हैंडसेट नोकिया 9 प्योरव्यू कंपनी का है. पांच कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन को कंपनी ने सबसे पहले इस साल फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस किया था. हाल ही में इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन भी मिला है. कीमत की बात करें को ग्लोबल मार्केट में इस फोन की कीमत 699 डॉलर यानी कि करीब 48,700 रुपये है.

उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसी कीमत के आसपास लॉन्च इस फोन को किया जा सकता है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत हैं इसमें दिया गया पेंटा कैमरा सेटअप. फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल के तीन मोनोक्रोम सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल के दो RGB सेंसर दिए गए हैं. कंपनी ने इन कैमरों में ZEISS ऑप्टिक्स का इस्तेमाल किया है. सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. तो फोन में 1440X2960 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.99 इंच का क्वॉड एचडी+ POLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर से लैस है. 6जीबी रैम और 128जीबी की स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,320 mAh की बैटरी दी गई है. वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ इसमे आता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com