भारत में ISIS के विस्तार के शक में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) पूरी तरह से चौकन्नी है। भारत में आइएसआइएस मॉड्यूल के खिलाफ एनआइए हैदराबाद और वर्धा में सर्च ऑपरेशन चला रही है। शनिवार सुबह एनआइए ने हैदराबाद के दो और वर्धा में एक जगह पर छापेमारी की है।
बता दें कि इसके पहले एनआइए ने अगस्त 2018 में छापेमारी के दौरान आइएसआइएस से जुड़े दो संदिग्धों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। इन दोनों संदिग्धों पर भारत में आइएसआइएस की विचारधारा को फैलाने का आरोप था। अगस्त 2018 में हुई गिरफ्तारी में दोनों संदिग्धों की पहचान मोहम्मद अब्दुल्ला बाषित और मोहम्मद अब्दुल कादिर के तौर पर हुई थी।
शनिवार सुबह हैदराबाद और वर्धा में हुई छापेमारी पर एनआइए ने बयान दिया है। एनआइए ने बताया कि इस साल फरवरी में संदिग्धों के खिलाफ दायर हुई चार्जशीट पर आइएसआइएस मॉड्यूल के खिलाफ ताजा छापेमारी की गई है। संदिग्धों के खिलाफ नए इनपुट के आधार पर एनआइए की टीम ने आइएसआइएस के दो स्थानों पर तलाशी ली है। वहीं, इस पूरे मामले पर और अधिक जानकारी देने से एनआइए ने साफ मना कर दिया।