भारत में Infinix ने दो शानदार गेमिंग स्मार्टफोन किए लॉन्च, जानें फोन की पूरी डिटेल

नई दिल्ली, इनफिनिक्स (Infinix) स्मार्टफोन ब्रांड ने भारत में Infinix Note 11 सीरीज के दो शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से infinix Note 11 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन infinix Note 11, Infinix Note 11S स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Infinix Note 11 की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री 23 दिसंबर से शुरू होगी। जबकि Infinix Note 11s स्मार्टफोन के 6 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आएगा। फोन स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से शुरू होगी।

फोन में क्या है खास 

  1. कंपनी का दावा है कि कि यह अपने प्राइस सेगमेंट के बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन हैं। जिसमें फास्ट स्पीड, अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले के साथ फास्ट चार्जिंग दी गई है।
  2. इनफिनिक्स नोट 11 में 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 फीसदी है। इसका पीक ब्राइटनेस 750 nits है। वही इनफिनिक्स नोट 11s स्मार्टफोन 6.95 इंच पंचहोल फुलएचडी प्लस डिस्प्ले के सपोर्ट के साथ आएगा।
  3. इसमें अल्ट्रा स्मूथ रिफ्रेस्ड रेट 120 हर्ट्ज सपोर्ट दिया गया है। यह TUV Rheinland सर्टिफाइड लो-ब्लू लाइट इमिशन सपोर्ट के साथ आएगा।
  4. इनफिनिक्कस नोट 11 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 XOS10 सपोर्ट के साथ आएगा। इनफिनिक्स नोट 11 सपोर्ट एडवांस्ड Helio G88 सपोर्ट दिया गया है। इनफिनिक्स नोट 11s लेटेस्ट हीलियो जी96 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा।
  5. इसमें Dar-Link 2.0 गेम बूस्ड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। इनफिनिक्स NOTE 11 का 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट LPDDR4X रैम सपोर्ट के साथ आता है। जबकि NOTE 11s के दोनों वेरिएंट में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
  6. Infinix NOTE 11 और NOTE 11s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। infinix Note 11 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्स्ल डेप्थ सेंसर और एक पोर्ट्रेट लेंस के साथ आएगा। 50 मेगापिक्सल के साथ आएगा। सेल्फी के लिए 16 MP AI कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
  7. Infinix note 11 तीन कलर वेरिएंट Glacier Green, Celestial Snow, Graphite Black में आता है। जबकि NOTE 11s तीन कलर ऑप्शन Symphony Cyan, Haze Green और Mithril Grey में आएगा।
  8. Infinix Note 11 सीरीज 4K वीडियो को सपोर्ट करेगी। इस सीरीज के स्मार्टफोन अल्ट्रा स्लिम और लाइटवेट हैं। फोन की थिकनेस 7.9 mm है। Infinix Note 11 स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन सपोर्ट के साथ आएगा।
  9. फोन में पावरफुल ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ DTS सराउंड साउंड सपोर्ट दिया गया है।
  10. फोन की सीपीयू क्लॉक स्पीड 2 GHz तक है। यह ARM Mali – G52 GPU सपोर्ट के साथ आता है। यह MediaTek Helio G96 सपोर्ट वाली दूसरी डिवाइस है। गेमिंग के लिए फोन में Dar-Link 2.0 गेम बूस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com