भारत में 20 जुलाई को Redmi Note 9 की होगी लॉन्चिंग, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi के मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Redmi Note 9 की लॉन्चिंग का खुलासा हो गया है। यह स्मार्टफोन आगामी 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। Xiaomi की तरफ से इस बारे में ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकेगा। इस बाबत Amazon पर Notify Me ऑप्शन उपलब्ध करा दिया गया है। बता दें कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारत में Redmi Note 9 pro और Redmi note 9 pro Max को भारत में पेश किया गया था। इसके बाद से ही भारत में Redmi note 9 स्मार्टफोन लन्चिंग की उम्मीद की जा रही थी।

Redmi note 9 को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन 3GB रैम 64GB स्टोरेज और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया जा सकता है। Xiaomi Redmi Note 9 के 3GB रैम स्टोरेज ऑप्शन को 14,900 रुपए में पेश किया जा सकता है, जबकि इसके 4GB रैम वेरिएंट को 18,700 रुपए में पेश किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 9 स्मार्टफोन को ग्लोबली 6.53 इंच फुल एचडी प्लस डिस्पले के साथ पेश किया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080/2340 होगा। फोन में MediaTek Helio G85 का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन MIUI 11 बेस्ड एंड्राइड 10 सपोर्ट दिया गया है। नया फोन पंच-होल डिस्पले डिजाइन दी गई है। फोन के टॉप-लेफ्ट साइट स्क्रीन पर कट आउट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का कैमरा मिलेगा, जबकि फोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 48MP होगा। इसके अलावा 8MP का वाइड एंगल कैमरा ऑफर किया जाएगा, जो 118 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा। फोन में चौथे कैमरे के तौर पर 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। Redmi Note 9 में 5020mAh बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लॉस्टर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com