भारत में वैश्यावृत्ति क्यों इतनी हैं चलन में, वजह जान के आप हैरान हो जायेंगे…

क्या आपको कभी ख्याल आया है कि भारत में वेश्यावृत्ति कानूनी है या गैर कानूनी? क्या एक यौन कर्मी के साथ सेक्स करने से किसीको जेल हो सकती है? अगर आपके में ऐसे कई सवाल आतेजाते रहते हैं तो आज का यह लेख आपकी खूब मदद करेगा 
क्या वैश्यावृत्ति भारत में वैघ है?

इसका उत्तर हाँ है। कई लोगों की सोच के विपरीत भारत में यह यौन कर्मी होना गए कानूनी नहीं हैलेकिन इसकी दलाली करनासेक्स के लिए लोगों को बेचनाकिसी से ज़बरदस्ती सेक्स करवाना या कोठे चलाना ज़रूर गैर कानूनी हैकहने का तात्पर्य यह कि जब तक यह निजी रूप से और आपसी सहमति के साथ किया जाता हैहमारे देश में वेश्यावृत्ति अवैध नहीं है। हालांकिसच तो यह है कि यौन श्रमिकों का एक बड़ा हिस्सा वो है जिसे ज़बरदस्ती इस पेशे में धकेला जाता हैI

क्या पुरुष और महिला यौन श्रमिकों के लिए अलग-अलग कानून हैं?

हांपुरुष यौन श्रमिक भी होते हैं। लेकिन ज्यादातर कानूनी मामलों में ध्यान महिला वेश्यावृत्ति पर ही केंद्रित रहताशायद इसलिए क्योंकि वो ज़्यादा प्रचलित और प्रत्यक्ष है। पुरुष यौन श्रमिकों पर कोई निश्चित कानूनी निर्णय नहीं लिया गया है। इसका मतलब है कि पुरुष यौन श्रमिकों के अधिकारों और पुनर्वास के ऊपर बहुत कम ध्यान दिया जाता हैलेकिन ऐसा नहीं है कि महिला सेक्स श्रमिकों की तरह उनका शोषण नहीं किया जाता या होताI

क्या यौन श्रमिक बलात्कार का आरोप लगा सकते हैं?

सुनने में अविश्वसनीय लग सकता है लेकिन बाकियों की तरह सेक्स श्रमिकों को भी अपना जीवन पूरी गरिमा की साथ जीने का अधिकार है और इसलिए यदि किसी ग्राहक ने उनकी सहमति के बिना उनके साथ ज़बरदस्ती यौन संबंध बनाया तो वो उसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कर सकते हैं। लेकिन अगर कोई ग्राहक उनके द्वारा दी गयी सेवाएं प्राप्त करने के बाद उनका भुगतान नहीं करता तो वो यह नहीं कह सकते कि उनके साथ बलात्कार हुआ हैI

उन सेक्स श्रमिकों का क्या जो इसे छोड़ना चाहते हैं?

सरकार उन महिलाओं को बचाने और उनके पुनर्वास के लिए बाध्य हैजिन्हें दलालों ने बहला-फुसला कर या ज़बर्दस्ती वेश्यावृत्ति में धकेल दिया हैअतीत मेंकेंद्र सरकारों ने ऐसी विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं जिसके तहत पीड़ितों के लिए पुनर्वास गृह स्थापित किए गए हैं। उन्होंने यौन-श्रमिकों को चिकित्सा देखभालकानूनी सहायताव्यावसायिक और शिक्षा प्रशिक्षण इत्यादि भी  मुहैया कराये हैं ताकि कोई भी उनकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ उनसे वैश्यावृत्ति ना करा सकेI

सेक्स श्रमिक अपने अधिकारों को कैसे हासिल कर रहे हैं?

वैसे तो यौन कर्मियों की सुरक्षा के लिए सरकारों ने काफ़ी सकारात्मक कदम उठाए हैंलेकिन खुद सेक्स श्रमिकों के समुदाय ने सेक्स वर्कर्स का राष्ट्रीय समूह बनाने के लिए बड़ी पहल की है। अनुमान है कि इसमें 2,00,000 से अधिक सदस्य हैं जो यौन संबंधों में शामिल महिलाओं के लिए स्वास्थ्यस्वच्छता और जीवन स्तर के लिए बेहतर कानूनों और उपायों के लिए समय समय पर अभियान चलाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com