अगर आप भी किसी ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जापानी कंपनी JVC ने भारत में अपना नया ब्लूटूथ स्पीकर JVC XS-XN226 लॉन्च कर दिया है। इसे पॉकेट में भी रखा जा सकता है। साथ ही इसमें 1000 एमएएच की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी का दावा 8 घंटे का है। इस स्पीकर का आउटपुट 5000W Peak Momentary Power Output (PMPO) है।
इसके अलावा JVC XS-XN226 स्पीकर में ब्लूटूथ का 5.0 वर्जन है और इसमें AUX केबल का भी सपोर्ट है। साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड के जरिए भी गाना सुना जा सकता है। इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिकार्ट और कुछ ऑफलाइन स्टोर से हो रही है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। बता दें कि JVC ने भारत में पहली बार अपना कोई ब्लूटूथ स्पीकर पेश किया है।
वहीं जेवीसी इंडिया के बिजनेस डेवलपमेंट के निदेशक शारन मनी ने अपने एक बयान में कहा, ‘हमारे पहले टॉवर स्पीकर पर भारतीय यूजर्स ने अभूतपूर्व प्रतिक्रिया दी, हमें गर्व है कि हम अपने यूजर्स के लिए अपना ब्लूटूथ स्पीकर भारतीय बाजार में पेश कर रहे हैं जो उन्हें स्टाइलिश और शानदार फीचर्स का अनुभव देगा।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal