भारत में लॉन्च हुआ तीन कैमरे और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ, LG G8s ThinQ

LG G8s ThinQ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। एलजी जी8एस थिंक हेंड आईडी नाम के अनोखे फीचर के साथ आता है। इसमें फोन के ऑथेंटिकेशन के लिए यूजर की नसों के पैटर्न की पहचान करता है।

ऐसा इंफ्रारेड लाइट की मदद से संभव हो पाता है। इसके अतिरिक्त यह टचलेस हैंड गेस्चर्स को भी सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत 36,990 रुपये है, जिसमें  6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज है।

एलजी का यह फोन  6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2248 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। कैमरा सेटअप की बात करें तो एलजी जी8एस थिंक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जो टाइम-ऑफ-फ्लाइट जेड कैमरा से लैस है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com