भारत में टेलीफोन और स्विमिंग पूल 600 साल पहले से है

600 साल पहले से है भारत में टेलीफोन और स्विमिंग पूल, यकीन करें या ना करें लेकिन आपको बता दें कि भारत में 600 साल पहले ही फोन का अविष्कार हो चुका था। इतना ही नहीं लोग स्विमिंग पूल भी बनवाते थे। बस फर्क इतना था कि ये सब रईसों के शौक थे।

भारत में टेलीफोन और स्विमिंग पूल 600 साल पहले से है मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मानसिंह पैलेस में टेलीफोन और स्विमिंग पूल्स के साक्ष्य मिलते हैं। इस महल में राजा मानसिंह ने रानियों के नहाने के लिए एक छोटे से स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया था, इसमें स्नान के लिए बारिश का पानी इकट्ठा किया जाता था।

इस के अलावा इस इतिहासकारों की माने तो इस महल में होल्स बनाए गए थे जिसके माध्यम से राजपरिवार के लोग आपस में बात किया करते थे।der-turm-teli-ka-mandir

इस किले का निर्माण 1508 ईस्वी में राजा मानसिंह द्वारा कराया गया था। समय के साथ इस किले की सुंदरता में कमी आ गई है। इस महल को राजा मानसिंह ने सभी प्रकार की सुख सुविधाओं से बनवाया। 300 फीट ऊंचे इस महल में हवा और पानी की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई थी। ये महल टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com