भारत में घातक कोरोना स्ट्रेन के 20 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही नए स्ट्रेन से संक्रमितों की कुल संख्या 58 हो गई है।ब्रिटेन से आए कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन पर बड़ी जानकारी सामने आई है.
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया है कि भारत में अबतक नए कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित कुल 58 लोग सामने आ चुके हैं. फिलहाल भारत में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है लेकिन अगर नए स्ट्रेन के मामले ऐसे ही सामने आते रहे तो चिंता बढ़ना तय है.
बता दें कि नए कोरोना स्ट्रेन के मामले सबसे पहले ब्रिटेन में सामने आए थे. यह 70 फीसदी ज्यादा घातक बताया गया है. हालांकि, जानकारों का कहना है कि कोरोना की जो अलग-अलग वैक्सीन बनी हैं वह इस स्ट्रेन पर भी असर करती हैं. बता दें कि कोरोना का नया स्ट्रेन 16 से ज्यादा देशों में पैर पसार चुका है. इसे देखते हुए कई देशों ने ब्रिटेन से आने-जाने वाले यात्रियों पर पाबंदी भी लगाई थी. भारत भी इसमें शामिल है.
घातक कोरोना स्ट्रेन के फैलने की वजह से वहां फिर लॉकडाउन लगा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस महामारी के चलते फरवरी माह के मध्य तक एक नया लॉकडाउन लगा दिया है और लोगों से आने-अपने घरों में रहने की अपील की है.