प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ एक वर्चुअल सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में हमने करीब 50 देशों को ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम और देशों को वैक्सीन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि स्वीडन में बीते दिनों हुए हिंसक हमले को लेकर सभी भारतीय नागरिकों की ओर से मैं स्वीडन के लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं।
हम प्रार्थना करते हैं कि इस हमले में घायल हुए लोग जल्द ठीक हों। उल्लेखनीय है कि स्वीडन में बीते बुधवार को एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें आठ लोगों घायल हो गए थे।