भारत के हालात पर अमेरिका अपनी नजर बनाए हुए: सीएए और NRC पर भारत में विरोध

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) पर देश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं दुनिया की नजरें भी इन विरोध प्रदर्शन पर बनी हुई है. वहीं भारत के हालात पर अमेरिका भी अपनी नजर बनाए हुए हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इस मुद्दे पर राजनीतिक बहस देख रहे हैं. संसद में चर्चा हो रही है. लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हम भी पूरी तरह से जानते हैं कि न्यायिक प्रक्रिया चल रही है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों का सम्मान करते हैं. इस तथ्य के बारे में भी भारत से बात करते हैं कि लोकतंत्र के रूप में, अल्पसंख्यक अधिकारों, धार्मिक स्वतंत्रता, मानव अधिकारों के मुद्दे लोकतांत्रिक समाजों का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं.’

इससे पहले भी अमेरिका ने भारत के हालात पर चिंता जाहिर की थी. इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम नागरिकता संशोधन अधिनियम के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. हम अधिकारों की रक्षा और सम्मान करने का आग्रह करते हैं. हम प्रदर्शनकारियों से हिंसा से दूर रहने का भी आग्रह करते हैं.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com