भारत के विश्वनाथन आनंद आए 13वे स्थान पर!

भारत के विश्वनाथन आनंद आए 13वे स्थान पर!

विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद विश्व रैंकिंग में शीर्ष 11 से बाहर होकर 13वे स्थान पर पहुँच गए है. विश्व शतरंज संघ द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में यह सूची जारी हुई है. रेटिंग के अंको के लिहाज से वह 2760 अंको पर जा पहुंचे है जो 15 सालों में विश्वनाथन आनंद की सबसे कम अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग है.भारत के विश्वनाथन आनंद आए 13वे स्थान पर!

इस रेंटिंग में कार्लसन का पहला स्थान अभी भी बरकरार है और वह 2843 अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज है. अमेरिका के फेबियानों करूआना 2822 अको के साथ महज 21 अंको के फासले पर जा पहुंचे है. महिला खिलाड़ियों में कोनेरु हम्पी 2557 अंको के साथ विश्व में चौंथे स्थान पर बानी हुई है. हरिका द्रोणावल्ली 2499 अंक के विश्व में 13 वे स्थान पर , 2399 अंको के साथ ईशा करवाड़े 61 वे स्थान पर काबिज है. तानिया सचदेव 2393 अंको के साथ 68वे स्थान पर काबिज है.

इस सूची में अन्य भारतियों की बात करे तो हरिकृष्णा पेंटाला 2727 अंको के साथ 25वे स्थान पर काबिज है. वहीं विदित गुजराती 2707 अंको के साथ 36वे स्थान पर बने हुए है और इनके पीछे भास्करन अधिबन 2671 अंको के साथ 65वे स्थान बनाय हुए है.  कृष्णन शशिकिरण 2666 अंको के साथ 76वे स्थान पर तो सेथुरमन एसपी 2657 अंको के साथ 92वे स्थान पर मौजूद है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com