भारत की ये जगह विदेश से कम नहीं, ज़रूर जाइये…

हम सभी हमेशा इस बात को लेकर परेशान रहते है कि हम घूमने कहा जाएं या कौन सी जगह सबसे अच्छी होगी इसी बात का ख्याल हमारे मन में दुविधा पैदा करता रहता है. वही आपका मन विदेश घूमने का करता है लेकिन आपका बजट कम हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहें हैं. जहां की सैर किसी आपको आश्चर्य में डाल देगी क्योंकि यहां के नजारे इतने सुंदर हैं कि ऐसा लगता है कि हम स्विट्जरलैंड या पेरिस में आ गए हैं.

यह बात हम आपको बता दें कि स्कॉटलैंड की हरियाली भरे पहाड़ों की सैर आप हिमाचल प्रदेश की मंडी जाकर कर सकते हैं. यहां कि प्राकृतिक सुन्दरता को देखकर आप इस जगह के दीवाने हो जाएंगे.साफ-सुथरे और सुंदर आइलैंड पर लोग छुट्टियों पर जाना पसंद किया जाता है.

इसके लिए लोगों की पहली पसंद थाईलैंड का फी फी द्वीप है. लेकिन अगर आपका बजट थाईलैंड जाने का नहीं है तो इसकी जगह आप भारत के अंडमान एंड निकोबार द्वीप पर भी जा सकते हैं. यहां के नजारे और वाटर स्पोर्ट्स यकीनन आपका दिल जीत लेंगे.

आइसलैंड के Jokulsarlon Lake देखने बहुत लोग जाते हैं, लेकिन शायद वह यह नहीं जानते कि सिक्किम में 17,100 फीट ऊंचाई पर स्थित गुरुडोंग्मार लेक दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक है. यहां की अलौकिक खूबसूरती देखने विदेश से लोग आते हैं. इस लेक की जितनी तारीफ की जाए तो भी काम है.

वही यदि हम बात करें केरल के मुन्नार की खूबसूरती का एक बार दीदार कर लेंगे तो आप इस कदर मोहित हो जाएंगे कि आप बार-बार वहां जाना चाहेंगे. यहां कई आकर्षक चाय के बागान हैं जो मलेशिया के बागानों से भी ज्यादा सुंदर हैं.

अगर आपका मलेशिया जाकर चाय के बागानों का लुत्फ उठाने का सपना देखते हैं तो ये आप केरल में भी पूरा कर सकते हैं. अगर आप ऑस्ट्रेलिया जैसी खूबसूरती देखना चाहते हैं और बजट कम है तो हम बता दें कि ये नजारे आपको भारत में भी मिल जाएंगे.

आस्ट्रेलिया के ऊंचे पहाड़ों की खूबसूरती का नजारा आप लद्दाख में भी देख सकते हैं. लद्दाख के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और वहां की खूबसूरती देखकर आप पक्का इस जगह के दीवाने हो जाएंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com