भारतीय वायुसेना में सिविलियन के पद रिक्त

भारतीय वायुसेना ने सिविलियन पदों पर पांच नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्तियां हेडक्वार्टर वेस्टर्न एयर कमांड यूनिट के लिए होंगी। हालांकि चयनित अभ्यर्थियों को देशभर में कहीं भी नियुक्ति दी जा सकती है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 05 जून 2019 है।.

स्टेनो ग्रेड-2, पद : 01.

यहां होगी नियुक्ति : एयरफोर्स स्टेशन श्रीनगर.

योग्यता : 12वीं पास हो। या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।.

डिक्टेशन स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। डिक्टेशन के लिए 10 मिनट मिलेंगे।

ट्रांसक्रिप्शन के लिए अंग्रेजी में 50 मिनट और हिन्दी में 65 मिनट दिए जाएंगे। 

कुक, पद : 01

यहां होगी नियुक्ति : एयरफोर्स स्टेशन पालम, दिल्ली

योग्यता : दसवीं पास हो। साथ ही कैटरिंग में डिप्लोमा हो। संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष काम करने का अनुभव हो। 
एमटीएस, पद : 01

यहां होगी नियुक्ति : एयरफोर्स स्टेशन चंडीगढ़

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा की परीक्षा पास होना चाहिए। 

वांछनीय : एक वर्ष का कार्यानुभव हो।

मेस स्टाफ, पद : 01

यहां होगी नियुक्ति : एयरफोर्स स्टेशन चंडीगढ़

योग्यता : दसवीं पास होना चाहिए। 

वांछनीय : एक वर्ष का कार्यानुभव हो।

ड्राफ्टमैन ग्रेड-3, पद : 01

यहां होगी नियुक्ति : एयरफोर्स स्टेशन हिंडन

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा की परीक्षा पास हो। इसके साथ ही मेकेनिकल/ सिविल/मेकेनिकल ड्राइंग/ इलेक्ट्रिकल/ड्राफ्टमैनशिप इंजीनियरिंग में दो वर्षीय डिप्लोमा हो।

इसके साथ ही ड्राफ्टमैन के तौर पर कम से कम पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। 

आयुसीमा (सभी पद).

न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी। 

ओबीसी वर्ग को तीन साल, एससी/ एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी। 

चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा और स्किल/ प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को आवेदन डाक के माध्यम से ही भेजना होगा। इसलिए सबसे पहले आवेदन पत्र का प्रोफॉर्मा डाउनलोड करना होगा। 

इसके लिए वेबसाइट  http://www.davp.nic.in/ पर लॉगइन करें। अब सर्च बॉक्स मेंDAVP/10801/11/0001/1920 टाइप करें और सर्च बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा ।

यहां  direct recruitment of civillian posts लिंक दिखेगा। इस पर क्लिक करें। इस तरह संबंधित विज्ञापन का लिंक खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें और पद से जुड़ी योग्यता जांच लें। 

विज्ञापन में आवेदन फॉर्म कैसे तैयार करें, उसका पूरा ब्योरा दिया गया है। इसी के अनुरूप इसे तैयार करें। 

फिर फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ चिपकाएं और उसपर अपने हस्ताक्षर करें। 

इसके बाद भरे गए आवेदन फॉर्म को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी को संलग्न कर डाक से भेज दें। 

आवेदन को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर आवेदित पद का नाम और यूनिट का नाम अवश्य लिखें। 

इसके बाद संबंधित एयरफोर्स स्टेशन के कमांडिंग ऑफिसर/स्टेशन कमांडर के नाम भेज दें। 

महत्वपूर्ण तिथि 

आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 05 जून 2019

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com