भारतीय नेवी ने विशाखापट्टनम में किया मेडिकल कैंप का आयोजन, जरुरतमंद की होगी मदद

भारतीय नेवी ने आंध्र प्रेदश की सिटी विशाखापट्टनम में एक दिन का मेडिकल कैंप का आयोजन किया। यह कैंप मछली पकड़ने वाले बंदरगाह (fishing harbour)पर आयोजित किया गया। इस फ्री कैंप का मकसद लोगों का हेल्थ चेकअप करना है और जरुरतमंदों को बुनियादी दवाएं मुहैया करना रहा। मछली पकड़ने वाले गाँव के 202 लोगों की जाँच की गई और ज़रूरतमंद लोगों को दवाइयाँ वितरित की गईं। इसके अलावा इस कैंप में प्रतिभागियों के सभी बीमारियों के प्रति शिक्षित किया गया।

इस कैंप का उद्घाटन चिकित्सा अधिकारी, मुख्यालय पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी), सर्जन रियर एडमिरल सीएस नायडू ने किया। यह कार्यक्रम INHS कल्याणी द्वारा किया गया है। बता दें कि आइएनएचएस विशाखपट्टनम में एक अस्पताल है। इस अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान को राज्य में अनुसरण किया गया। आएनएसएस ने फिशरफैन विभाग के साथ मिलकर आस-पास के क्षेत्र में क्लीन भारत का संदेश दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com