भारतीय एथलीटों को मिला “सचिन तेंडुलकर” का समर्थन

नई दिल्ली। रियो ओलिंपिक में अभी तक भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन काफी लचर रहा है। इसकी हर तरफ आलोचना हो रही है। इन सबके बीच दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर का खिलाड़ियों को समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि जब मनोबल गिरा हो तो उनका ज्यादा समर्थन किया जाना चाहिए। सचिन ओलिंपिक में भारतीय दल के सद्भावना दूत भी हैं।

भारतीय एथलीटों को मिला "सचिन तेंडुलकर" का समर्थनभारतीय एथलीटों को मिला “सचिन तेंडुलकर” का समर्थन

तेंडुलकर ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, “पहला चरण हमारी रणनीति और उम्मीदों के अनुरूप नहीं चला, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे समर्थन से चीजें बदल जाएंगी। मैं निश्चित रूप से अपने एथलीटों के साथ हूं और उनका समर्थन करूंगा। विशेषकर तब जब उनका मनोबल गिरा हुआ हो।”

तेंडुलकर ने खेलगांव में भारतीय एथलीटों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया था और कुछ स्पर्धाएं देखने भी पहुंचे थे। इनमें सानिया मिर्जा और प्रार्थना ठोंबरे का महिला युगल मैच शामिल था। उन्होंने रग्बी सेवंस मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक से भी मुलाकात की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com