अमेठी सांसद व कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने रायबरेली में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही गौहत्या का प्रोत्साहन किया। जनता का कांग्रेस का दोगलापन जानती है और समय आने पर दंडित करेगी।

स्मृति ईरानी रविवार को रायबरेली के डीह ब्लॉक के हाजीपुर गांव में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में पहुंची थीं।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि वो क्षण था जब केरल में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने गौ माता की निर्मम हत्या करके उसका इश्तिहार छपवा दिया था और अब गौ सेवा का दिखावा कर रही है।
जनता को कांग्रेस की असलियत पता है। उन्होंने कहा कि जनता को पता है कि भाजपा सरकार में विकास हुआ है।
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में ललितपुर से चित्रकूट तक ‘गाय बचाओ- किसान बचाओ’ पदयात्रा निकाल रही हैं। जिसका जवाब कैबिनेट मंत्री ने दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal