भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा, चुनावी रंजिश में इंजेक्‍शन लगाकर की थी हत्या…

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जुनाबई थाना क्षेत्र के दवथरा गांव में 10 मार्च को कथित तौर पर चुनावी रंजिश के चलते जहर का ‘इंजेक्शन’ देकर की गई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 6 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

10 मार्च को गुलफाम सिंह की जहर का इंजेक्शन देकर कर दी गई थी हत्या
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 10 मार्च को गुलफाम सिंह यादव की जहर का इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गई थी तथा इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा 15 दिन बाद हुआ है। बिश्नोई के अनुसार विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव के दौरान मढ़ली गांव के ग्राम प्रधान महेश यादव और उनके बेटे रवि यादव के साथ गुलफाम सिंह यादव का विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक गुलफाम सिंह यादव ब्लॉक प्रमुख रवि यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बना रहे थे।

पुलिस को अहम सुराग मिले और 6 आरोपियों को कर लिया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि भाजपा नेता की हत्या के मामले में महेश यादव, रवि यादव, विकास यादव, मुकेश, रामनिवास और सुधीर को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, कई टीम को जांच में लगाया गया, जिसके बाद पुलिस को अहम सुराग मिले और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

BJP के टिकट पर गुलफाम सिंह ने लड़ा था विधानसभा उपचुनाव
इसके पहले गुन्नौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक तिवारी ने कहा था कि गुलफाम सिंह यादव (60) जुनावई थानाक्षेत्र के दवथरा गांव में अपने खेत पर बैठे थे, जब 3 लोग मोटरसाइकिल से आए और उन्हें कोई जहरीला इंजेक्शन लगाकर भाग गए। उन्होंने कहा कि यादव को इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। गुलफाम सिंह यादव ने भाजपा के टिकट पर विधानसभा उपचुनाव भी लड़ा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com