दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे दुख है जिस तरह से भाजपा गंदी राजनीति कर रही है , उस बंद रास्ते से बहुत लोगों को तकलीफ हो रही है
लोगों को बहुत समस्या उठानी पड़ रही है , मैं इस बारे कह चुका है कि संविधान में प्रदर्शन का सबको अधिकार है , लेकिन उस प्रदर्शन के जरिए किसी को परेशान करने का अधिकार नही है , दिल्ली की लॉ एंड ऑडर उन्हें देखना है पीसी से नही होगा कुछ काम करने से होगा।,
चुनाव के तुरंत बाद वहां रास्ता खुल जाएगा। भाजपा के बड़े नेता शाहीन बाग जाकर लोगों से बात करें और रास्ते खुलवाएं। अगर मेरी मंजूरी की बात कही जाती है तो मैंने दे दी मंजूरी, भाजपा के नेता जाम खुलवाएं जाकर।